• Tue. Dec 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

शुरू हुआ कुमाऊं द्वारा महोत्सव, लोकगीतों से मैथिली ठाकुर ने जीता मन

हल्द्वानी में लोक संस्कृति, परंपरा व कला के अद्भुत संगम पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन आरंभ हो चुका है। यह आयोजन एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में हो रहा है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलन के साथ की। मुख्यमंत्री के साथ यहां सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे। यहां अतिथियों का स्वागत छोलिया दल के कलाकारों द्वारा छोलिया नृत्य करके किया गया। साथ ही भारत की प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर ने सबसे पहले उत्तराखंड वासियों को पैलाग कहकर सभी का अभिवादन किया उसके बाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के बेडू पाको बारो मासा गीत गाकर श्रोताओं  का मनमोह लिया। मैथिली ठाकुर ने बताया की देवभूमि में आकर दी गई प्रस्तुति उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव में उत्तराखंड के कई लोक गायकों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रतिदिन दी जाएगी।

Follow by Email
WhatsApp