• Tue. Sep 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नैनीताल:कुमाऊं विश्वविद्यालय ने किया बड़ा ऐलान, लेगा 5 गांव गोद 

प्रथम बार ऐसा होगा जब विश्वविद्यालय गोद लिए गए गांव के विकास के लिए कदम उठाएगा।अगले शिक्षा सत्र से कुमाऊं विश्वविद्यालय अपनी सीमा के अधीन पांच गांवों को गोद लेगा।इसके साथ ही विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालय द्वारा शोध की शिक्षा में विकास के लिए विद्या सेतु कार्यक्रम शुरू किया गया है। इन सभी कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को वित्तीय सुविधा की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कुमाऊं विवि मुख्यालय के समीप स्थित पटवाडांगर में गांव का चयन कर रहा है जल्द ही यह चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित गांवों की डेमोग्राफिक का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही इनके शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए विश्वविद्यालय की टीम यहां भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी और साथ ही संबद्ध महाविद्यालय के सुधार हेतु प्रयास किए जाएंगे। इन सब कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को विभागों की सहायता लेनी होगी।विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रूरल मैनेजमेंट, न्याय, फार्मेसी तथा अन्य विभाग व केंद्र की सहायता ली जाएगी।जैसे लाॅ के विद्यार्थी गांव में जाकर विधिक सलाह देंगे और फार्मेसी के छात्र स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर विश्वविद्यालय से प्राप्त दवाइयां भी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही यह विद्यार्थी सरकार व विश्वविद्यालय की ओर से चलने वाली योजनाओं की जानकारी गांव गांव तक पहुंचाएंगे।कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से पांच गांवों गोद दिए जाएंगे और उनके शैक्षिक सामाजिक उत्थान के लिए विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न कार्यक्रम करेगी। विवि से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षा शोध के उन्नयन के लिए विद्या सेतु कार्यक्रम शुरू किया गया है इसके लिए चार लाख की वित्तीय स्वीकृति विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई है।

Follow by Email
WhatsApp