हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत चल रही स्विमिंग प्रतियोगिता में रविवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।दीपक रावत ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है और इससे राज्य में खेलों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी।इस दौरान खेल विभाग के अधिकारी, कोच और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। राष्ट्रीय खेलों के चलते हल्द्वानी में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।