मसूरी के राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में मल्टी टास्किंग विभाग में कार्यरत युवक ने अपने सरकारी आवास में महिलाओं की तरह श्रृंगार करने के बाद अंदर से कमरा बंद कर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व ही उसकी नियुक्ति अकादमी में हुई थी। गुरुवार के दिन मसूरी के हैप्पी वैली पुलिस चौकी में तैनात होमगार्ड सुभाष कुमार ने पुलिस को इसकी सूचना दी तब पुलिस कमरे का दरवाजा कारपेंटर से तुड़वाकर अंदर पहुंची तो युवक को फंदे से लटका देखा जिसके बाद उसको उतारा गया और तुरंत उसके संबंधियों को सूचना दी। अब पुलिस इस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस को जांच में पता चला कि वह 2 दिन से कार्यालय नहीं जा रहा था जिस कारण गुरुवार को अकादमी से स्टाफ को उसके आवास पर जानकारी लेने भेजा खिड़की से झांक कर देखने पर उसे कर्मचारियों ने फांसी से लटका पाया। एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच में युवक की मनोदशा ठीक ना होने की जानकारी मिली है स्वजनों के आने के बाद यह वक्त के बारे में जानकारी मिल सकेगी।