• Thu. Feb 20th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा मेघालय

हल्द्वानी में 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होगा, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आधिकारिक रूप से 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मेघालय को सौंपेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि, उत्तराखंड सरकार के मंत्री और खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी। 39वें नेशनल गेम्स का आयोजन फरवरी-मार्च 2027 में मेघालय में किया जाएगा। इस घोषणा पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा की। 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के सात शहरों में हुआ, जिसमें देहरादून मुख्य केंद्र था। इस खेल महाकुंभ में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए। पदक तालिका में सर्विसेस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 66 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि महाराष्ट्र ने 52 स्वर्ण के साथ दूसरा स्थान और हरियाणा ने 42 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तराखंड ने 23 स्वर्ण पदक जीतकर अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया और इसे भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों की सुविधाओं का जायजा लिया। समापन समारोह में खेल मंत्री रेखा आर्या, आईजी डॉ. योगेंद्र रावत, जिलाधिकारी वंदना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने 25वें स्थान से सुधार करते हुए 7वें स्थान पर जगह बनाई है, जो राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

Follow by Email
WhatsApp