हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में जाम लगाने की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम द्वारा कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें से एक परियोजना के अंतर्गत सालों से जर्जर पड़ी अपनी दुकानों को तोड़कर नगर निगम 10 करोड़ की लागत से 70 कमरों का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाएगा। इस बारे में मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि मंगल पड़ाव में नगर निगम की दुकानों के आगे गाड़ियों के लगने से जाम की समस्या बन रही है जिसके समाधान को लेकर नगर निगम द्वारा अब 70 कमरों का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत शासन को ज्ञापन भेज दिया गया है और जल्द ही इस पर काम शुरु हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य की वजह से नगर निगम की कई दुकाने तोड़ी जा रही हैं जिस कारण यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दुकान मालिकों के लिए एक नए अवसर तथा आम जनता के लिए बाजार के रूप में भी उभरेगा।