उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है। इस फैसले से प्रदेश के करीब 550 विशेषज्ञ डॉक्टरों को लाभ मिलेगा और दूरस्थ इलाकों में चिकित्सा सेवाएं बेहतर होंगी। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद डॉक्टरों को मुख्य परामर्शदाता के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियां नहीं दी जाएंगी और पदोन्नति भी नहीं होगी, लेकिन वे अन्य सेवा लाभों के पात्र बने रहेंगे। सरकार के इस फैसले से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होगी, जिससे स्थानीय जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।