• Thu. Feb 20th, 2025

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

नैनीताल रोड पर भीषण सड़क हादसा, सात लोग घायल

हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें पर्यटकों सहित सात लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और दोनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां छह घायलों को भर्ती किया गया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, जैतारण निवासी राजेंद्र चौधरी टैक्सी वाहन से राजस्थान के संतोष कुमार शर्मा, उनकी पत्नी दुर्गा शर्मा और बेटे पंकज शर्मा को नैनीताल घुमाने लाए थे। गुरुवार को वे लौट रहे थे कि ताकुला के पास सामने से तेज रफ्तार ऑल्टो कार आ गई। तेज गति के कारण दोनों चालकों ने नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सभी सवार घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों की सतर्कता से पुलिस को त्वरित सूचना मिली, जिससे बचाव कार्य तेजी से किया जा सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Follow by Email
WhatsApp