• Tue. Sep 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

सड़क चौड़ीकरण में कटने वाले पेड़ों से विपक्षियों को होने लगी चिंता 

हल्द्वानी शहर में काठगोदाम नरीमन चौराहे से लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण  करने के लिए बड़े पेड़ों को काटने का आदेश दिया गया है। यह सुनके काँग्रेस के नेता ललित जोशी और प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया को पेड़ों की चिंता होने लगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा की पेड़ों को न काटा जाए और प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण के लिए कोई और समाधान निकाला जाए जिससे पेड़ों को न  काटना पड़े।

 इसके चलते जिला मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया सड़क चौड़ीकरण में जो भी पेड़ आ रहे है उन्हे काटा नहीं जाएगा। पेड़ों को न काटना पड़े इसके समाधान को लेकर पेड़ों को सुरक्षित स्थानांतरित किया जाएगा और उसके पश्चात सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके संबंध में विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर जांच की  है जिससे की पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। जहां सड़क चौड़ीकरण से पेड़ों को नुकसान  होगा साथ ही पेड़ों की कटाई से पक्षियों के आवास भी नष्ट हो जाएंगे और इसके साथ ही वायु की गुणवत्ता घटेगी इसके समाधान के लिए ही प्रशासन द्वारा यह काम किया जा रहा है। पेड़ों के सुरक्षित स्थानांतरण के बाद ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा और चौड़ी सड़क से दुर्घटनाएं कम होंगी, traffic कम होगा और पेदल चल रहे लोगों को सुरक्षा होगी।

Follow by Email
WhatsApp