उत्तराखंड सरकार रोजगार के लिए जिले से पलायन करने वालों को अपने निवास स्थान बुलाने के लिए तथा प्रदेश के विकास में योगदान के लिए ‘आओ अपने गांव, वापस आओ अभियान’ शुरू करने वाली है। इस अभियान की घोषणा मुख्यमंत्री ने रविवार के दिन चंपावत के तामली तल्लादेश के दशहरा महोत्सव से की है। मुख्यमंत्री ने कहा इस अभियान की शुरुआत चंपावत जिले के स्थापना दिवस 9 नवंबर से शुरू की जाएगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष में uniform civil code भी प्रदेश में लागू किया जाएगा जिसके साथ ही UCC लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा। मुख्यमंत्री ने दशहरे के इस मौके पर कई घोषणाएं की जिसमें तामली मेले का सौंदर्यीकरण, तमली क्षेत्र में पेयजल का समाधान मुख्य हैं।