हल्द्वानी में सोमवार के दिन उत्तराखंड जल संस्थान के ठेके पर रखे गएकर्मचारियों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन तथा जमकर नारेबाज़ी की। यह प्रदर्शन उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के नेतृत्व में किया गया। इनकी मांग है कि सालों से विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों को अब विभाग में स्थायी कर दिया जाए। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। कर्मचारियों से बात करने पर पता चला कि पहले भी कई बार सरकार के सामने इस बारे में बात रखी गई थी लेकिन इन कर्मचारियों की मांग को अनसुना कर दिया गया। जिस कारण अब यह सभी प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। साथ ही इनका कहना है कि अगर प्रदर्शन के बाद भी हमारी मांग पर सरकार विचार नहीं करती तो हम सचिवालय जाने को मजबूर होंगे।