• Tue. Sep 17th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

हल्द्वानी: राज्य की बड़ी मंडी में लगा रहा आए दिन जाम, पार्किंग की नहीं है सुविधा 

राज्य की सबसे बड़ी मंडी में पार्किंग की सुविधा ना होने से रोज जाम लग जा रहा है जिससे परेशान होकर व्यापारियों ने कई बार पार्किंग की मांग उठाई है। लेकिन  अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उत्तराखंड  मंडी परिषद के अंतर्गत लगभग 23 मंडियां आती हैं जिसमें उत्तराखंड सबसे बड़ी मंडी भी इसमें शामिल है। इसलिए इस मंडी में रोज बड़ी संख्या में फल और सब्जी से लदे बड़े-बड़े ट्रक आते हैं तथा इसके अलावा भी अन्य वाहन आते-जाते रहते हैं। पार्किंग की कमी के कारण इस मंडी में चौबीस घंटे जाम की स्तिथि बनी ही रहती है। जिससे व्यापारियों तथा आढ़तियों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी का कहना है कि पहले भी मंडी समिति को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था लेकिन इसे लेकर कोई कदम कभी नहीं उठाए गए। इस बारे मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव का कहना है कि मंडी में पार्किंग का प्रावधान नहीं हैं और जगह की कमी के चलते पार्किंग नहीं बन सकती है। मंडी समिति के सचिव द्वारा दिए गए इस बयान से व्यापारी वर्ग नाखुश है। साथ ही ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि पूरे हल्द्वानी में जहां सड़क चौड़ीकरण के लिए सैकड़ों पेड़ काट दिए गए कितने ही घर और कितनी ही दुकानों में जेसीबी चला दी है वहां राज्य की सबसे बड़ी मंडी के लिए पार्किंग बनाने में मंडी समिति लापरवाही क्यों दिखा रही है ? 

Follow by Email
WhatsApp