उत्तराखंड – लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रथम चरण में कल 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड में शांतिपूर्वक , निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई । उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर समेत पाँच लोकसभा सीटें हैं। उत्तराखंड में पाँच लोकसभा सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी मैदान पर अपनी किस्मत आजमा रहे है । मतदान सम्पन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है । मत प्रतिशत की अगर बात करें तो उत्तराखंड मे कुल 53.56% फीसदी मतदान हुआ । जिसमे से सबसे अधिक नैनीताल-उधम सिंह नगर लोक सभा सीट पर 59.36%, हरिद्वार में 59.01%, टिहरी में 51.01%, पौड़ी गढ़वाल में 48.79% , अल्मोड़ा में 44.43% फीसदी मतदान हुआ, जो 2019 लोकसभा चुनाव की अपेक्षा बेहद कम है । 2019 में राज्य में कुल 58.01% फीसदी मतदान हुआ था । 2019 लोकसभा के मुकाबले 2024 में 4.45% फीसदी कम मतदान हुआ है ।