• Wed. Sep 18th, 2024

उत्तराखण्ड दर्शन

समस्त उत्तराखण्ड आपके मोबाईल पर

उत्तरकाशी में फटा बादल, कई मोटर मार्ग बंद 

उत्तरकाशी के नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश के कारण बादल फटने से नुकसान होने का मामला सामने आया है।

नाकुरी गाड़ की ग्रामसभा सिंगोट, ग्रामसभा मांगली सेरा में बारिश के कारण खेत बर्बाद हो गए, घरों में पानी घुस गया तथा सुरक्षा दीवारें बह गई हैं जिससे अब गांव के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है।

ग्रामसभा बरसाली के नाकुरी में काश्तकारों को भारी नुकसान की खबर भी सामने आई है। 

दर्जनों नहरें बाढ़ में बह जाने से सिंचाई की समस्या का सामना भी ग्रामवासियों को करना पड़ रहा है। 

इस भारी बारिश के कारण पूरे राज्य के 131 मार्ग बंद हैं। इनमें सबसे अधिक प्रभावित जिले पिथौरागढ़ और चमोली हैं।

पिथौरागढ़ जिले में दो बॉर्डर रोड तथा 23 ग्रामीण मार्ग प्रभावित हैं। बागेश्वर जिले में दो मुख्य जिला मार्ग और 13 ग्रामीण मार्ग, उत्तरकाशी में एक राज्य मार्ग, एक जिला मार्ग और सात ग्रामीण मोटर मार्ग और देहरादून में दो राज्य मार्ग बंद हैं। साथ ही एक अन्य मार्ग और 15 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। 

रुद्रप्रयाग में 8, पौड़ी में 11, टिहरी में नौ, नैनीताल में 3, चंपावत में 7 ग्रामीण मोटर मार्ग और अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। 

वहीं टिहरी बांध का जलस्तर भी बढ़ चुका है। 

Follow by Email
WhatsApp