उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय को लेकर कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा एलान। जिस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया और साथ ही सी.एम धामी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि उत्तराखंड के पास अब स्वयं का खेल विश्वविद्यालय होगा जिससे राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अब इस विधेयक को जल्द से जल्द आगमी विधानसभा सत्र में रखा जाएगा वहां से पास होने के बाद राज्य के युवाओं को अपने खेल के प्रति भावना व्यक्त करने हेतु मंच प्रदान किया जाएगा। राज्य में राष्ट्रीय खेलों के लिए चल रही तैयारियों को लेकर खेलमंत्री बताती हैं कि उत्तराखण्ड खेल विभाग तय की गई रणनीतियों के साथ कार्य कर रहा है और साथ ही खेल विभाग द्वारा राज्य को विश्वस्तरीय खेल सुविधा भी प्रदान किए जाने का लक्ष्य बनाया गया है।
उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना से राज्य के युवाओं को मंच तो मिलेगा साथ ही देश को खेल के क्षेत्र में उत्तराखण्ड राज्य का योगदान मिलेगा।