मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान के बाद कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण लालकुआँ क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर पानी भर गया है। बरसात के कारण हुए गंभीर हालातों का निरीक्षण करने उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार युगल किशोर पांडे प्रभावित स्थानों पर पहुंचे। उन्होंने लालकुआं के खड्डडी मोहल्ला और बंगाली कॉलोनी की 25 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दो किलोमीटर की दूरी पर बिंदुखत्ता और गौला नदी के किनारे बसे ग्रामीण इलाकों का भी निरीक्षण किया। इस बारे में बात करते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि यहाँ बरसात के कारण जल भराव तो हुआ ही है लेकिन हानि की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रशासन व पटवारी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्कता बरतने की सूचना दे दी गई है।